EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पुरानी यादों में खो गया चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी कालेज माछरा

  • 10-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी कालेज माछरा रविवार को अपनी वर्षों पुरानी यादों में खो गया। यहां आयोजित पुरातन छात्र मिलन समारोह में वर्षों बाद आमना-सामना हुआ तो पुरातन छात्र और गुरुजन एक-दूसरे को देखते ही रह गए। सम्मान के लिए नाम पुकारा गया तो विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस संस्था को वह वर्षों पहले छोड़ चुके हैं आज उसी में दोबारा उनका सम्मान किया जा रहा है। अपने ही कालेज में एक बार फिर सम्मान पाकर सभी गुरुजन, पुरातन छात्र और क्षेत्र के प्रगतिशील किसान गद्गद हो उठे। इसके बाद तो सभी एक-दूसरे से कह उठे…अब तो यह समारोह हर साल होना चाहिए। कालेज प्रबंध समिति के सचिव डा.अशोक त्यागी ने भी हर साल कालेज में पुरातन छात्र मिलन समारोह आयोजित कराने की घोषणा कर दी। इसी बीच छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। पुरातन छात्र मिलन समारोह में अतिथियों ने स्मारिका ‘स्मृति’ का विमोचन भी किया। डा.अशोक त्यागी ने कहा कि पुरातन छात्र मिलन समारोह माछरा कालेज के लिए अच्छी शुरूआत है। वैसे तो यह आयोजन गत वर्ष से शुरू हो गया था लेकिन डिग्री कालेज में यह पहला आयोजन है। अब हर साल यहां पुरातन छात्र मिलन समारोह होगा। इसके लिए जल्दी ही पुरातन छात्रों की एक कमेटी भी गठित की जाएगी। उन्होंने सभी गुरुजनों और पुरातन छात्रों का कालेज में स्वागत किया। छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। प्राचार्य डा.सतीश शर्मा ने कालेज में आगमन पर सभी का स्वागत करते हुए प्रगति रिपोर्ट भी पढ़ी। करीब चार घंटे तक चले समारोह में 150 से अधिक पुरातन छात्रों और करीब डेढ़ दर्जन गुरुजनों को सम्मानित किया गया। कालेज प्राचार्य डा.सतीश शर्मा और अध्यापकों ने पुरातन छात्रों और गुरुजनों को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट किये। इस बीच कालेज के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति और सामाजिक एकता से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का दिल जीत लिया। पुरातन छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किये। किसी ने अपनी लिखी कविता सुनाई ने किसी ने कालेज समय की अपनी यादें ताजा कीं। कर्नल ओमकार शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य डा.हरिश्चंद शर्मा, निर्मला शर्मा, रोहिताश सैनी आदि ने विचार रखे। गुरुजनों का हुआ सम्मान राजेश कुमार त्यागी (प्रधानाचार्य चौ.प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज, माछरा), प्राचार्य डा. राकेश त्यागी, डा.एमपी सिंह, डा. एमपी त्यागी, डा.जीएस वर्मा, डा. नरेंद्र सिंह, नरेश चौधरी, डा.सुभाष त्यागी, बीना चौधरी,चंद्र शेखर भारद्वाज, डा.सतीश शर्मा, डा.सूर्यकांत त्यागी आदि को सम्मानित किया गया। ये रहे मौजूद अमित त्यागी, भूषण त्यागी, हरिओम त्यागी, हाजी आरिफ मंजूर, डा.हरिश्चंद शर्मा, डा.निर्मला शर्मा, डा. जितेंद्र कुमार, बदन सिंह, कर्नल ओमकार शर्मा, अंकुर त्यागी, डीपी दीक्षित, आनंद कुमार सैनी, राजकुमार, मो.गुफरान अहमद गफूरी, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, प्रेमचंद, महेशपाल सिंह, अमित कंसल, तेजपाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मेश त्यागी, श्याम सिंह, जगतवीर सिंह, लालसिंह त्यागी, कृष्णवीर त्यागी, मंगू सिंह, चंद्रभान उपाध्याय, राजकुमार दीक्षित, प्रधानाचार्य अलका त्यागी, श्यौराज सिंह, मुदित कुमार खटाना सहित सैकड़ों पुरातन छात्र मौजूद रहे। सभी को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन डा.अनिल शर्मा व डा. क्षमा गुप्ता ने किया।