लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के लिये ग्रामीण क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने का मौका बने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में 17 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाना तय हो चुका है जिनमें करीब 12 भाजपा के हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार जाैनपुर, मऊ, गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, चित्रकूट, इटावा, ललितपुर, झांसी, आगरा, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में सिर्फ एक उम्मीदवार ने नामांकन कराया वहीं बांदा में दो और अमरोहा में एक नामांकन जांच के बाद निरस्त किये जाने से एकमात्र उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय है।
बुलंदशहर से भाजपा की डा अंतुल तेवतिया, मुरादाबाद से डा. शैफाली सिंह, मेरठ से गौरव चौधरी, गाजियाबाद से ममता त्यागी, बलरामपुर से आरती तिवारी, गौतमबुद्ध नगर में अमित चौधरी, मऊ से मनोज राय, गोरखपुर से साधना सिंह, चित्रकूट से अशोक जाटव, झांसी से पवन कुमार गौतम, गोंडा से घनश्याम मिश्र, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा तथा ललितपुर से कैलाश निरंजन के खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया जबकि इटावा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई सपा के अभिषेक यादव का निर्वाचन तय है।