EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शराब पिलाकर कर दी दोस्त की हत्या

  • 25-May-2021

मेरठ। मेरठ के मोदीपुरम के दुल्हैड़ा गांव में कुछ युवकों ने अपने एक दोस्त को घर से बुलाकर पहले शराब पिलाई, फिर बाद ईंट से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी दोस्तों ने मृतक के मुंह पर ईंट से वार किया और हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया गया कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी दुल्हैड़ा गांव के ही हैं। परिवार के लोगों ने मृतक के शव को दुल्हैड़ा गांव निवासी कृष्ण पाल के खेत से बरामद किया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पल्लवपुरम और दौराला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों के अनुसार अजय देर रात तक घर नहीं आया तो आसपास के इलाके में काफी समय तक उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। वहीं सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे मृतक का शव गांव के ही एक किसान के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। बतातें चलें कि अजय 12वीं तक पढ़ाई कर चुका था और आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। बताया गया कि अजय के पिता अशोक राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। परिजनों ने बताया कि जिस जगह अजय का शव पड़ा मिला, वहां पर बीयर की खाली बोतल भी मिली है। परिजनों का कहना है कि पहले दोस्तों ने अजय को शराब पिलाई फिर बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। उधर, पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देवेश शर्मा का कहना है कि मृतक की उम्र लगभग 19 वर्ष है और मृतक की पहचान अजय पुत्र अशोक के रूप में हुई है। मृतक को ईंट से पीट-पीटकर मारा गया है। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दुल्हैड़ा गांव के ही बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।