EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

नि:शुल्क कोविशील्ड वैक्सीन शिविर आयोजित

  • 21-Aug-2021

मोदीनगर। जिला चिकित्सा विभाग व राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा आठवां निशुल्क कोविशील्ड वैक्सीन शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम व द्वितीय डोज के सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक वेक्सिनेशन टीकाकरण का लाभ उठाया। जिसमें 600 लोगों को वेक्सीन लगाई गई। शिविर में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉक्टर दीप्ति यादव, सुरेंद्र शर्मा, स्टाफ नर्स दीक्षा सिंह, स्नेहलता, पूनम यादव, लता कुमारी द्वारा जनसेवा का कार्य किया। इस अवसर पर पार्षद हिमांशु मित्तल, विनीत शर्मा, जिला संरक्षक डॉक्टर प्रतीक शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष मनीष गोयल, संदीप त्यागी रसम, जिला मंत्री मदन शर्मा, विशाल चौधरी, विजयनगर अध्यक्ष सुरेश सिंह, कमल शर्मा, विरेंद्र कंडेरे, लवी गर्ग, राहुल कुमार, हरीश, दीपक शर्मा,अनिका, ऋषांक, राहुल शर्मा, राकेश, अमित त्यागी, आदेश, मनीष यादव का सहयोग रहा।