EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सड़कों पर उतरा प्रशासनिक अमला

  • 09-May-2020

मेरठ, लोकसत्य जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को शहर की सड़कों पर उतारा गया है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की खबर ली जा रही है। शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस ने वाहनों के चालान किए और बाहर घूमते लोगों पर कड़ी कार्रवाई की। खुद अफसर भी सड़कों पर मौजूद रहे। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 को पार कर चुका है। वहीं मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ते हुए 12 तक पहुंच गई है। ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सवालों के घेरे में है। सवाल उठ रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है, जबकि नजदीकी जिलों में काफी हद तक हालात कंट्रोल में हैं। ऐसे में तमाम आलोचनाओं के बीच जिले का प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर आया। एसएसपी के नेतृत्व में जिले के तमाम चौक चौराहों और मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। इसके साथ ही पीएसी को भी पुलिस की मदद के लिए लगाया गया। शहर के सदर थाना क्षेत्र, लालकुर्ती, टीपीनगर, नौचंदी, लिसाड़ीगेट और मेडिकल क्षेत्र में पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। सड़क पर आते जाते हर वाहन को रोककर उसकी चेकिंग की गई, जो भी बेवजह सड़क पर घूमता मिला उसका वाहन सहित चालान किया गया। कई लोगों के खिलाफ मुकदमे भी हुए। फर्जी पास लेकर घूमने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। शनिवार को पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों के चालान किए। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक पुलिस के यह सख्त तेवर जारी रहेंगे।