मेरठ, ग्रीन इंडिया
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में आमजन को घटते लिंगानुपात के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य तथा बेटियों को विकास के समान अवसर प्रदान करने, बेटियों को अच्छी व उच्चतर शिक्षा प्रदान करने व स्वयं जागरूक रहने के संबंध में प्रचार प्रसार करने व जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को सीडीओ ईशा दुहन ने विकास भवन से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वैन के जरिए जनपद के कर ब्लाक-गांव में घूम-घूमकर लोगों को लिंग भेद, भू्रण हत्या, बाल-विवाह, बालिका शिक्षा जैसे संवेदनषील विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक जागरूक किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विकास भवन, मेरठ के परिसर में बेटियो को पढाने व भ्रूण हत्या के सम्बन्ध में नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ ईशा दुहन ने अपील की कि बालिकाओं की शिक्षा-दीक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं, यदि उन्हे किसी ऐसे अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त होती है जहाॅ लिंग परीक्षण कराये जाते हों तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रषासन को दें। कार्यक्रम में पीडीडीआरडीए भानुप्रताप सिंह, डीपीओ महेष कुमार कण्डवाल, शत्रुघ्न कन्नौजिया, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी सुश्री श्रीती सगर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व कचहरी परिसर में आये लोग मौजूद रहे।