शिमला।
पंजाब के अलगाववादी संगठन, सिख फॉर जस्टिस की ओर से ही राजधानी के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर आडियो संदेश के माध्यम से धमकी दी गई है कि उनका संगठन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को 15 अगस्त के दिन तिरंगा नहीं फहराने देगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह संदेश सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर से विदेश से भेजा गया है। इसे एक रिकॉर्डेड फोन कॉल के जरिए शिमला के कई पत्रकारों को शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर के 12:30 बजे के बीच भेजा गया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय गुरपतवंत सिंह पन्नुन के तौर पर कराया है और खुद को सिख्स फॉर जस्टिस नाम के संगठन का जनरल काउंसल बताया है।
इस संदेश के वायरल होते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को भी मजबूत करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी शिमला से बाहर हैं लेकिन यहां पुलिस के तमाम अधिकारी राज्य सचिवालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सुरक्षा को मजबूत करने की कसरत करते देखे गये।