मोदीनगर, ग्रीन इंडिया
तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हेतु संघर्ष समिति के आहवान पर 22 वें दिन चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान पांचवें दिन अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी रहा। जिससे कोर्ट की कार्रवाही भी प्रतिबंधित रही।
सोमवार को धरना स्थल पर अधिवक्ताओं में रविन्द्र चौधरी, अजय राठी, श्रीमति पृष्टि जैन, श्रीमती पुष्पा रानी व श्रीमती सुधा रानी, श्रीमती राखी त्यागी क्रमिक अनशन पर रहें। जिनका स्वागत एडवोकेट सेहंसरपाल सिंह ने किया। डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष मनीराम सिंह वीराना द्वारा अपने सदस्यों सहित अपना समर्थन पत्र सौपा, वही अधिवक्ताओं ने तहसील की परिक्रमा की ओर कहा कि वह अपनी मांगों को पूरा होने तक धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन जारी रखेंगे। अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि अगर बात नही बनी तो क्रमिक अनशन को बेमियादी भूख हड़ताल में बदल दिया जायेंगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अधिवक्ताओं में विशाल शर्मा, पवनवीर सिंह तेवतिया, वेदप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार, राकेश कुमार, प्रवीन कुमार, तेजवीर सिंह, जगपाल सैनी, पुनीत चौधरी, विकान्त चौधरी, प्रेमवीर राठी, अजय शर्मा, संजय मुद्गल, इन्द्रपाल सिंह, सहन्सरपाल सिंह, राजकुमार चौधरी, राजकुमार गुप्ता, अरूण दहिया आदि मौजूद रहे।