मेरठ, ग्रीन इंडिया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति, विश्वास व सुरक्षा का संदेश देते हुए जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि किसी को भी जनपद का माहौल खराब नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) नागरिकता देने के लिए है, नागरिकता छीनने के लिए नहीं। व्यापत भ्रांतियों को कानून को ठीक प्रकार से पढ़कर दूर करें तथा औरों को भी बताएं। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल दें। आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने कहा कि सोशल मीडिया पर या अन्य किसी भी माध्यम से कोई भ्रामक सूचना या अफवाह फैलायी जाती है तो उसकी पुष्टि अवश्य करें तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद में अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में सतर्क रहकर निरंतर भ्रमणशील रहें। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि मेरठ एक क्रांति धरा है। इसकी अपनी एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर व पहचान है। इसको किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, इसके लिये शासन व प्रशासनिक स्तर से विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
आयुक्त व जिलाधिकारी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस फोर्स के साथ बेगमपुल, भूमिया का पुल, शास्त्रीनगर एल ब्लाक चौराहा, शम्भूदास गेट, तिरंगा चौक, श्याम नगर, इस्लामाबाद, हापुड अड्डा, जली कोठी, लालकुर्ती, भैंसाली बस अड्डा, तहसील सदर चौक, ब्रह्मपुरी, फुटबाल चौक आदि स्थलों का मुआयना किया तथा विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों से वार्ता की। आमजन को विश्वास दिलाया कि हर मुश्किल घड़ी में पुलिस व प्रशासनिक अमला उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जनपद का माहौल खराब नहीं होने दिया जायेगा।
आमजन ने भी एक स्वर में कहा कि हमारा जनपद एक अमन और शांति का जनपद है तथा यहां सभी लोग आपसी भाईचारे व सौहार्द से रहते हैं तथा एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होकर खुशियां मनाते हैं।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, सीओ विभिन्न थानों की फोर्स सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।