EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021 का शुभारंभ

  • 23-Jul-2021

मेरठ। प्रथम सड़क सुरक्षा सुरक्षा सप्ताह-2021 के उदघाटन कार्यक्रम में अतिथि एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चार प्रकार के इस सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूर्ण करना होगा। एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग और एनवायरमेंट। उन्होंने हिंदी में अर्थ बताते हुए समझाया कि सड़क सुरक्षा के लिए शिक्षा, प्रवर्तन यानि कार्रवाई, सड़क की इंजीनियरिंग व वातावरण पर्यावरण बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन सबके बिना सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोक पाना मुश्किल है। गुरुवार को आरटीओ विभाग की ओर से गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट परिसर में प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर रहे। मुख्य अतिथि ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद मंचासीन आरटीओ हिमेश तिवारी, भाजपा नेता आलोक सिसौदिया व एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ कार्यक्रम में मौजूद सभी कर्मचारियों व लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी आठ बिंदुओं पर शपथ दिलाई। आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगा। सप्ताह भर तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान में शहर भर में प्रचार रथ के वाहन से पंफलेट, आडियो वीडियो की सहायता से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंचासीन एआरटीओ श्वेता वर्मा व वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसौदिया ने भी मंच से संबोधन करते हुए यातयात नियमों के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में एआरएम भैसाली डिपो राजेश कुमार, एआरएम सोहराब गेट राजीव यादव, एआरएम मेरठ डिपो आरके वर्मा, यात्रीकर अधिकारी सुधीर सिंह, आरआइ राहुल शर्मा, एनएचएआइ के टोल मैनेजर राणा प्रताप सिंह व यातयात प्रशिक्षक अमित तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।