EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

खाद्यान्न की जमाखोरी करने वाले जाएंगे जेल

  • 05-Dec-2019

मेरठ, ग्रीन इंडिया राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने बुधवार को नवीन मंडी दिल्ली रोड का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ ंको जाना। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का किसानों को लाभ दिया जा रहा है। आमजन को सस्ती प्याज उपलब्ध हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्याज व अन्य खाद्यान्न की जमाखोरी करने वालों को चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित ई-नेम योजना से किसानों को लाभ पहुॅचाया जा रहा है तथा वर्तमान सरकार में गन्ना भुगतान व कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेष व्यापार, कृषि निर्यात श्रीराम चौहान ने नवीन मंडी में साफ-सफाई व शौचालय के रख-रखाव की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उप निदेषक मंडी को निर्देशित किया कि वह मंडी के बाहर सहकारिता की भूमि पर बनायी गयी दुकानों से संबंधित वाद का निस्तारण कराकर दुकानों का संचालन कराना सुनिश्चित करे। राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ ई-नेम (इलेक्ट्राॅनिक-नेषनल एग्रीकल्चर मार्केट) योजना चलायी गयी है, जिससे किसान किसी भी मंडी में अपना उत्पाद बेच सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेष में ए, ए-प्लस, बी व सी प्रकार की करीब 250 मंडियां है। सभी में किसानों को लाभ पहुॅचाया जा रहा है तथा किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। राज्यमंत्री ने मंडी के व्यापारियों द्वारा एकल स्वामित्व के साथ-साथ साझेदारी करने की मांग पर कहा कि वह इसके लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी जरूरत के हिसाब से ही खाद्यान्न का संग्रह करें। इससे पूर्व मंडी आगमन पर राज्यमंत्री को व्यापारियों द्वारा पगडी पहनायी गयी व शाॅल भेट कर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष अनुज राठी, उप निदेषक मंडी पुष्पराज सिंह, मंडी सचिव नरेन्द्र सिंह सहित मंडी के व्यापारी, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।