मेरठ, ग्रीन इेडिया।
अपनी तरह के अनूठे और अभूतपूर्व क्रियाकलापों के क्रियान्वयन के लिये प्रसिद्ध, शास्त्री नगर जी ब्लॉक स्थित द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल ने पूरे विश्व में चल रहे भयानक कोरोना वायरस के विरुद्ध शंखनाद कर दिया है।
कल के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए, जिसमे कल विद्यालय ने अपने सभी अभिभावकों एवं समाज को इस भयानक वायरस से बचाव के उपाय विस्तार से समझाये थे, आज विद्यालय ने अपने सभी विद्यार्थियों, सभी अध्यापकों एवं सभी कर्मियों को भी मास्क वितरित किये। विद्यालय के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य श्री कवल जीत सिंह ने बताया कि विद्यालय के इस प्रकार से समय रहते उठाये गए कदम की सभी अभिभावकों एवं समाज के वरिष्ठ भद्रजनों ने जमकर सराहना की। सफल बनाने में निर्देशक-प्रधानाचार्य कवल जीत सिंह, डायरेक्टर संदीप सिंह एवं अध्यापिकाएं सरिता, पूजा गर्ग, अलीशा, पूजा आनंद, श्वेता, तनु, सुजाता, नेहा, वर्तिका, सुषमा एवं आस्था आदि का सहयोग रहा।