ग्रीन इंडिया
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विवि के अधीन संचालित विम्स मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस में नवप्रवेशित 2020-21 बैच के विद्यार्थियों के लिए 2016 बैच के सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी ‘इन्सेप्शन-2021’ का शानदार आयोजन किया।
पार्टी में नये एवं पुराने छात्रों ने दो दर्जन से अधिक शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। वेंक्टेश्वरा के ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में आयोजित पार्टी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ़ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ़ राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ़ सौभाग्य प्रकाश, डायरेक्टर बि्रगेडियर डाॅ़ सतीश अग्रवाल आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। चेयरमैन डाॅ़ गिरि ने कहा कि आपका अपने काम के प्रति नि:स्वार्थ समर्पण, सेवा एवं त्याग भावना ही आपको दूसरे प्रोफेशन से अलग विशिष्ट स्थान दिलाते हैं। आप भविष्य में देश एवं दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपना जीवन मानव सेवा को समर्पित करेंगे, इसी अपेक्षा के साथ आपका चिकित्सा क्षेत्र में स्वागत है। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सिगिंग, गिटार, स्टैण्डअप काॅमेडी के साथ-साथ कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले चिकित्सकों को लघु-नाटिका द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान प्रो़ पीके भारती, पीयूष पाण्डे, डाॅ़ जेएन राव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ़ हरिदत्त नेमी, डाॅ़ विनोद सिंह, डाॅ़ अतुल वर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा मौजूद रहे।