EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भारत के लिए अगले 100 दिन खास, नियमों का पालन जरूरी

  • 18-Jul-2021

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आएगी तीसरी लहर? कब आएगी तीसरी लहर? अब कोरोना थर्ड वेव को लेकर जो खबर आ रही है उसके बाद बेहद सतर्क हो जाने की जरूरत है। विश्व के कई देशों में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 16 फीसदी मामले बढ़े हैं। इस खतरे को देख भारत की ओर से भी कहा जा रहा है कि अगले 100 दिन बेहद खास हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको लेकर आगाह कर चुके हैं। दुनिया में आ गई तीसरी लहर! कई देशों में बड़ी तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़े हैं। विश्व में इस हफ्ते 33.76 लाख कोरोना के केस सामने आए। पिछले हफ्ते 29.22 लाख मामले सामने आए थे। इस हिसाब से देखा जाए तो 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना की रफ्तार कोई सामान्य नहीं है। स्पेन में तो कोरोना के मामलों ने डरा दिया है। यहां एक हफ्ते के भीतर ही कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 64 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं नीदरलैंड में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है। दक्षिण अफ्रीका में 50 फीसदी मामले बढ़े हैं। इंडोनेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड में एक ही बार में अचानक मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत में मामले कम हुए हैं लेकिन अब इसके नीचे जाने की रफ्तार कम हो गई है ऐसे में तीसरी लहर का खतरा हम पर भी है। पीएम मोदी ऐसे ही नहीं लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं।