EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

डांस के माध्यम से विश्व को एक सूत्र में बांधने का प्रयास

  • 10-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया दिल्ली-रूड़की बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में रविवार को वािर्षकोत्सव कार्यक्रम ”कार्यक्रम प्रतिबिंब“ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुधा भटनागर, कैम्पस डायरेक्टर डा.राजेश पाठक व प्रधानाचार्या संज्या वालिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजव्लिलत कर किया गया। कार्यक्रम में क्रमानुसार गणेश वन्दना, शास्त्रीय नृत्य, प्रतिबिंबित शब्दों के अर्थ पर आधारित कार्यक्रम इंग्लिश विंगलिश जीवन के पांचो तत्व अग्नि, जल, वायु, आकाश व पृथ्वी पर आधारित भिन्न-भिन्न नृत्य व नाटिकाओं का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने भिन्न-भिन्न पशुओं व पक्षियों के रूप में अपने प्रस्तुतिकरण द्वारा सभी को चिड़ियाघर की सैर कराई। वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में वसुधैव कुटंुबकम की भावना को अभिग्रहित किया गया है। भारतीय सभ्यता व संस्कृति को ही नहीं अपितु स्पेनिश डांस के माध्यम से पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में क्विंस राइवल नाटिका के माध्यम से बताया गया कि बच्चे माता पिता का प्रतिबिंब होते है। माता पिता जैसा आचरण करते है, बच्चे वैसा ही सीखते है। अतः माता पिता को बच्चों को अपना प्रतिद्वंदी ना समझ कर बच्चों का सही मार्गदर्शन करना चाहिए। मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा भटनागर जी ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि ने बताया कि माता पिता का प्रथम कर्तव्य है, बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करना बच्चें अपने माता पिता पर सर्वाधिक विष्वास करते है, इसलिए बच्चों को प्रतिद्वंदी ना समझ कर उनका उचित मार्गदर्षन करें। हमारे विद्यालय में भी नैतिक मूल्यों को विकसित करने का पूर्ण रूप से प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में टैलेंट हंट में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें एक श्रेणी 4-6 की आयु में त्रिषा प्रथम, शुभांषी द्वितीय, विदुषी तृतीय तथा दूसरी श्रेणी 8-10 की आयु में कृष्णा प्रथम, सम्राट द्वितीय तथा वेदान्त गिरि तृतीय स्थान पर रहे। श्री वेंक्टेश्वरा यूनीवर्सिटी मेरठ परिसर के डायरेक्ट डा.राजेश पाठक, डा.आशीश बालियान, अन्जनेय सिंह, डा.संजय तिवारी, विनय यादव, साक्षी सिंघल, अमरीष बैनीवाल व मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या संजया वालिया ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने विद्यालय में हुई विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।