EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

जहां सन्नाटा रहता था, वहां भी उमड़ी भीड़

  • 04-Aug-2021

मेरठ। मेरठ में कोरोना संक्रमण की अनुमानित तीसरी लहर से बचाव व टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को चले मेगा टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगवाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। बीच शहर में बने टीकाकरण केंद्रों की अपेक्षा आसपास के केंद्रों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। ऐसे केंद्रों पर दोपहर एक बजे तक लाइन लगाकर टीका लगवाने की स्थिति बनी रही, अमूमन जहां 12 बजे के बाद सन्नाटा पसर जाता था। करीब 12.35 तक बागपत रोड स्थित मलियाना स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत स्टैटिक बूथ पर 150 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका था। वहीं मुल्ताननगर में स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में दोपहर 12.15 तक 90 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। इसके अलावा डफरिन में करीब दो बजे तक 300 के लक्ष्य के सापेक्ष 140 को टीका लगाया जा चुका था। यहां रोजाना की तरह ही लोग आते रहे और टीका लगवाकर निकल रहे थे। वायल के शत फीसद उपयोग के लिए यहां टीकाकरण कर्मियों ने 10-10 के समूह को बुलाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से बंद चल रहे क्लस्टर टीकाकरण की वजह से धीमे पड़े अभियान को गति देने के लिए आज यानी मंगलवार को मेगा टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत प्रदेश सरकार ने जिले के लिए 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के सापेक्ष प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्रों को दिखाकर आन द स्पाट टीका लगाया। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि प्रदेश के द्वारा सोमवार को जिले के लिए 66800 कोवीशिल्ड की डोज प्राप्त हो गई थी।