EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

खेल विवि के निर्माण से युवाओं को मिलेंगे बेहतर अवसर

  • 24-Feb-2021

मेरठ। तहसील सरधना के ग्राम सलावा में बनने वाले खेल विवि के संबंध में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सलावा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां खेल विवि बन जाने से मेरठ व आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को उच्च स्तर की सुविधाएं अपनी खेल प्रतिभ निखारने के लिए मिलेंगी, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होंगी। खेल विवि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि खेल विश्वविद्यालय के लिए सिंचाई विभाग की 36.9813 हे़ भूमि का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है। प्रदेश सरकार के बजट आवंटन में भी खेल विवि के लिए रु़ 20 करोड़ का अग्रिम प्रावधान किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव उप्र खेल विवि के संबंध में लखनऊ में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सरधना अमित कुमार भारतीय, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. निर्माण खंड सीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष सारस्वत उपस्थित रहे।