नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ 90 मिनट की बैठक के साथ अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत की। वह कल पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। उत्तर प्रदेश की सियासत में बीते कुछ समय में बड़े घटनाक्रम देखे जा रहे हैं।
एक दिन पहले कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे भाजपा के लिए फायदे और कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।