EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पुलिस ने टेंपुओं से म्यूजिक सिस्टम उतारे

  • 26-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। छात्र-छात्राएं टेंपो में सवार होकर स्कूल सेंटर तक आ जा रहे है। ऐसे में उन टेंपुओं में तेज आवाज में फिल्मी गाने बजते हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों और टेंपो में मौजूद अन्य सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद पल्लवपुरम पुलिस ने मंगलवार को मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिकटेंपुओं से म्यूजिक सिस्टम उतारे। भविष्य में दोबारा गाने बजाने पर टेंपो सीज करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बेगमपुल के जीरो माइल मोड़ से पल्लवपुरम हाईवे के पास दुल्हैड़ा चुंगी तक टेंपो आते-जाते हैं। इस लेन के अधिकांश टेंपुओं में तेज आवाज में फिल्मी गीत और रागिनी बजती है। हालांकि कुछ सवारियां टेंपो चालक से गाने बाजने की फरमाइश करते हैं तो कोई चालक खुद ही तेज आवाज में गाने बजाता है। लोगों की मानें तो टेंपो में जब सवारी महिलाएं अथवा युवतियां बैठी होती हैं तब यह टेंपो चालक दर्द भरे नगमे और अश्लीलता परोसने वाले गाने बजाते हैं। कोई विरोध कर देता है तो कोई गानों को सुनकर अपना मनोरंजन करता है। क्षेत्रवासियों ने पल्लवपुरम एसओ से ऐसे टेंपुओं पर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को एसओ के नेतृत्व में मोदीपुरम चौकी प्रभारी विकास चौहान और पुलिसकर्मियों संग मिलकर अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक टेंपुओं से म्यूजिक सिस्टम को उतारा गया। टेंपो में बैठी सवारियों से भी पुलिस ने गाने बजने की बात पूछी। जिस पर उन्होंने भी तेज आवाज में गाने बजाने की बात कही। एसओ दिग्विजय सिंह शाही का कहना है कि यह अभियान समय-समय पर होता रहेगा। अराजकता नहीं फैलने दी जाएगी। ऐसे भी टेंपो चालक थे, जिन्होंने पुलिस से कहा कि वह सर म्यूजिक सिस्टम तो लगा है मगर वह चालू नहीं है। जिस पर सवारियों ने कहा कि सर, रुड़की रोड पर गाने बजा रखे थे। पुलिस की चेकिंग को देखकर बंद किया है। उनके भी म्यूजिक सिस्टम को उतारे।