EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

वायु सेना में नौकरी पाना हर युवा का स्वप्न

  • 25-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटूराम अभियान्त्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के स्टार्ट अप सेल एवं टीसीपी सेल के माध्यम से तीन दिवसीय वेब श्रंखला प्रारम्भ हुई। आईएफए स्टेशन सरसावा सहारनपुर द्वारा फ्लाईंग आफिसर इशान राणा ने भारतीय वायु सेना में रोजगार के अवसर पर विशेष व्याख्यान दिया। बताया कि भारतीय वायु सेना में नौकरी पाना देश के हर एक युवा नौजवान का स्वप्न होता है जिसे पाना आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है। सेना में जाने के लिए अनुशासन की बहुत आवश्यकता है। इसीलिए सबसे पहले अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देना शुरू करें। चाहे फिर वह आपकी क्लास हो या फिर कालेज या यूं कहें कि अपने घर पर हो। सेना में जाने के लिए आप अपने मन में यह ठान कर चलें कि देश की सेवा करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना के जवान की हर परिस्थिति में रहने के लिए तैयार रहना चाहिए। कब किस परिस्थिति में हमें जाना पड़ जाए, यह मालूम नहीं होता है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि सेना के कारण ही आज हम स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं। सेना का जवान बार्डर पर हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देता है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। युवाओं को सेना में जाने के लिए मेहनता करनी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक इं. शिवम गोयल, आयोजन सचिव इं. बीनू यादव, प्रशासनिक अधिकारी इं. मिलिन्द, सह-समन्वयक इं. पंकज कुमार तथा आयोजन समिति के सदस्य डा. वन्दना, निधि भाटिया, गुरुशरण कान्त, टैक्निकल समिति के सदस्य डा. सन्दीप अग्रवाल, डा. विकास जैन, ऋतु शर्मा, गौरव त्यागी, डा. मानव बंसल, कवि भूषण तथा छात्रों दीपक पटेल तथा चैतन्य सैनी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्थान की निदेशिका प्रो. जयमाला ने सभी का स्वागत किया, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।