EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

महानगर में ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की माैत

  • 31-May-2021

मेरठ। मेरठ के मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतकों में एक महिला बिजनौर की और दूसरी गाजियाबाद की रहने वाली है। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज में इस समय ब्लैक फंगस से पीडितों की संख्या 194 है। ये सभी मेडिकल कालेज और प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। डॉ0 वीपी सिंह ने बताया कि इन दोनों महिलाएं गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराई गई थीं। इन्हें शुगर और बीपी समेत अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। इनमें ब्लैक फंगस का संक्रमण नाक के रास्ते आंख और दिमाग तक पहुंच गया था। संक्रमण के दिमाग तक पहुंचने की वजह से दोनों की मौत हो गई। वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी घटता जा रहा है। यह ​स्वास्थ्य विभाग के साथ मेरठवासियों के लिए भी राहत की बात है। मेरठ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 है। एक महीने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या सैकड़ा से दहाई के अंक तक सिमटी है।