EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

विद्यार्थियों को पढ़ाया प्रकृति प्रेम का पाठ

  • 19-Feb-2021

ग्रीन इंडिया गाजियाबाद। फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज, आईएएमआर महाविद्यालय समूह के तत्वावधान में बायोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ने गुरुवार को “प्रकृति के करीब” नाम से चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन भी आयोजन किया। यह आयोजन 16 फरवरी से शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत पर्यावरण के मुद्दों पर व्याख्यान व घोंसला निर्माण विषय के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मार्गदर्शक के रूप में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, प्रख्यात पर्यावरणविद, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, इको रूट्स फाउंडेशन के संस्थापक राकेश खत्री ने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और प्राकृतिक जीव जंतुओं को बचाने के लिए मार्गदर्शन करते हुए स्पैरो और अन्य पक्षियों को बचाने के लिए घोंसले का निर्माण करना सिखाया। उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन जीने के लिए भगवान से हमें बहुमूल्य और कीमती उपहार के रूप में प्रकृति मिली है। एक माँ की तरह हमारा लालन-पालन, मदद और ध्यान देने के लिए हमें प्रकृति का धन्यवाद करना चाहिए। आईएएमआर के निदेशक डॉ़ पीके वशिष्ठ ने विद्यार्थियों का ध्यान प्राकृतिक जीव जंतुओं की ओर आकृष्ट करते हुए कहा कि हमारा दायित्व जितना खुद को बचाने और संवारने के लिए है, उतना ही ध्यान प्रकृति और प्राकृतिक जीवों को बचाने के लिए भी होना चाहिए। तभी जाकर हम सही अर्थों में अपने देश की सच्ची सेवा कर सकेंगे। शिक्षकों और छात्रों को ‘नेस्ट बिल्डिंग’ पर एक अनुभव देने के लिए कार्यशाला के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। समारोह में सभी संकाय सदस्यों और जैव प्रौद्योगिकी और माइक्रोबायोलॉजी विभागों के छात्रों ने भाग लिया।