मेरठ। स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को सामाजिक एकता एवं नशा मुक्ति जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से सभी को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। रासेयो शिविर में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को नशे से होने दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। रैली को प्राचार्य डा. महेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। शिविर में डा. किशोर कुमार सिंह, महीपाल सिंह, डेजी जैन, सानुज कुमार, मीनाक्षी, सिमरन कौर, काजल, प्रीति, प्रियंका, प्राची, कंचन आदि रहे।