EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

गांधारी सरोवर शिवालय में जलाभिषेक कर किया श्रृंगार

  • 07-Aug-2021

मेरठ। परीक्षितगढ़ के गान्धारी सरोवर शिवालय में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। अखिल विद्या समिति द्वारा प्रातः आरती वंदना का कार्यक्रम आयोजित किया गया और जल चढ़ाकर श्रृंगार किया गया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया औऱ मन्नते माँगी वहीँ नगर के अनेक शिवभक्तों ने खरकाली गंगा घाट,गढ़ ब्रजघाट आदि स्थानों से जल लाकर महादेव का जलाभिषेक किया साथ ही शिवभक्त सेवको ने भंडारे की नगर पंचायत द्वारा सभी शिवालयों में सफाई और चूना आदि की व्यवस्था की गई। अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि जलाभिषेक के उपरांत शनिवार को समिति द्वारा भगवान आशुतोष का विशाल महारुद्राभिषेक और शिव पुराण का पाठ किया जायेगा। इस अवसर पर चेयरमैन अमित मोहन टीपू, अभिषेक राजवंशी, संतराम सैनी, नरेंद्र शर्मा, मा श्याम सिंह महलवार, नंदकिशोर पप्पू, राजेश गुर्जर, सुभाष गुर्जर, महकार पंवार,नेपाल सिंह, चौ रामपाल सिंह, पूनम रुहेला, संगीता प्रजापति, रजनी प्रजापति, स्वाति चौधरी, आर्यन्त, आदि का विशेष सहयोग रहा।