मेरठ, ग्रीन इंडिया
बचत भवन में जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय की शासी निकाय रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला चिकित्सालय मेरठ के स्कंद भण्डार की मरम्मत व रंगाई पुताई का कार्य व पंजीकरण स्थल पर सीवर मरम्मत कराने व चिकित्सालय के पीछे की दीवार निर्माण जिला महिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर पर स्टील की रेलिंग लगाने व पेसेन्ट कालिंग सिस्टम का कार्य व 11 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया।
बचत भवन में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय की शासी निकाय रोगी कल्याण समिति की बैठक सीडीओ मेरठ की अध्यक्षता में हुई। सरकार ने जनपदों में रोगी कल्याण समितियों का गठन करने का निर्णय लिया है। जनपद के जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशि को रोगियों के कल्याणार्थ व व्यवस्थाओं को अपेक्षा अनुरूप दुरूस्त करने के लिए व्यय किया जाता है। प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. पीके बंसल ने बताया कि जिला चिकित्सालय मेरठ के स्कंद भण्डार की मरम्मत व रंगाई पुताई का कार्य व पंजीकरण स्थल पर सीवर मरम्मत कराये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में जल भराव व सीवर की समस्या में सुधार का कार्य, ओपीडी ब्लाक में पंखे व एग्जास्ट फैन लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा आपातकालीन विभाग, हड्डी वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में 20 एसी लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष 04 एसी स्थापित करा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि नवंबर के अंत में जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति के पास 8335702 रुपये अवशेष हैं। उन्होंने बताया कि ओपीडी पंजीकरण, इंडोर पंजीकरण, पैथोलाजी, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड आदि मदों से धनराशि रोगी कल्याण समिति को प्राप्त होती है, जिसको रोगियों के हितार्थ व्यय किया जाता है। उन्होंने बताया कि सांसद मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र द्वारा गत दिनों किये गये जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के पीछे की दीवार का पुर्ननिर्माण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जो कि प्रक्रियाधीन है। प्रमुख अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डा. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि महिला चिकित्सालय परिसर में खुली नालियों को लाल पत्थर से ढकने का कार्य, लेबर रूम, एसएनसीयू से चिकित्सालय से अन्य भागों में बैठे हुए तीमारदारों को आवश्यकतानुसार बुलाने के लिए पेसेंट कालिंग सिस्टम का कार्य व 11 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रक्रिया में है। इस अवसर पर सीएमओ डा. राजकुमार, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. पूनम गुप्ता, जिला आर्युवेदिक अधिकारी डा. कमलेश, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, देवेन्द्र गुर्जर, डा. अमर सिंह गुंजियाल, एनजीओ प्रतिनिधि मंजू जैन सहित समिति के अन्य सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे।