EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पांचली में बनेगा 200 बेड का कोविड अस्पताल

  • 25-Jun-2020

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पांचली का कोविड अस्पताल बंद होने वाला है। इसकी जगह अब पांचली के सामने होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में 200 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। 27 जून से इसकी शुरुआत होगी। पांचली सीएचसी में बना कोविड अस्पताल 30 बेड का है, जो 27 जून से बंद हो जाएगा। यहां भर्ती मरीजों को इस नए अस्पताल होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में शिफ्ट किया जाएगा। सीएचसी को सैनिटाइज करके बंद किया जाएगा। कुछ दिन बाद इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की तरह सामान्य मरीजों की तरह खोला जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि पांचली के अस्पताल को संचालित होते हुए बुधवार को 83 दिन हो चुके हैं। अब यहां 11 मरीज भर्ती हैं। 10 मरीजों को हायर सेंटर भेजा गया है। यहां से 129 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है। कुल पंजीकृत मरीज 150 आए हैं। क्षमता बढ़ाने के लिए यह बदलाव किया गया है। तुरंत व्यवस्था बनानी थी, इसलिए पांचली में 30 बेड का ही कोविड शुरू कर दिया गया था। इससे पहले 100 बेड का श्रीराम आयुर्वेदिक कॉलेज कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया था। यहां 59 मरीज भर्ती किए गए। दो को उच्च केंद्र भेजा गया है। अब 57 मरीज भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, सुभारती और मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज खरखौदा में पहले से कोविड अस्पताल संचालित हैं। मेडिकल की 750 बेड, सुभारती की 400 और मुलायम सिंह की 320 बेड की क्षमता है। इसके अलावा 2100 से ज्यादा बेड के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर इन्हें लेवल वन का अस्पताल बनाया जाएगा।