EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

संघमाता डाॅ. मुक्ति भटनागर का पुण्यानुमोदन संस्कार

  • 10-Jun-2021

मेरठ। बुधवार को सुबह सात बजे सुभारती परिवार के सदस्यों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सूरज कुण्ड जाकर सुभारती ग्रुप की संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर की अस्थियों का संचयन किया गया। अस्थियों को गंगाजल से शीतल करते हुए उसे कलश में संग्रहीत किया गया एवं संघमाता डा. मुक्ति भटनागर के चित्र के समक्ष कलश की स्थापना की गई। सुभारती ग्रुप की संस्थापिका संघमाता डा.मुक्ति भटनागर का बौद्ध रिवाज के अनुसार प्रात 10 बजे पुण्यानुमोदन संस्कार किया गया। सुभारतीपुरम स्थित संघमाता डा.मुक्ति भटनागर के निवास स्थान पर विख्यात बौद्ध भिक्षु डा. चन्द्रकीर्ति ने पुण्यानुमोदन संस्कार किया। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं को चिवरदान, वस्तुदान एवं भोजनदान दिया गया। इस अवसर पर शोकाकुल परिवार से डा. शल्या राज, डा. रोहित रविन्द्र, डा. कृष्णा मूर्ति, डा. आकांशा, अवनि, राहुल, अभिनव, स्वाती, डा. जगत सिंह, संजू कुमारी, डा. वैभव गोयल भारतीय, आदि उपस्थित रहे।