मेरठ।
जिला पंचायत सदस्य पूनम शर्मा व विकास उपाध्याय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जिलाध्यक्ष अनुज राठी व विधायक सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में मंगलवार को दोनों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर व माछरा को तहसील और क्षेत्र के विकास के लिए वार्ड 28 से जिला पंचायत सदस्य पूनम शर्मा व उनके पति भूदेव शर्मा एवं परीक्षितगढ़ के विकास के लिए वार्ड 32 से जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज राठी की अध्यक्षता एवं मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जिलाध्यक्ष व मेरठ दक्षिण विधायक ने भाजपा का पटका एवं फूल माला पहनाकर उनको पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।
बता दें कि वार्ड 28 से पूनम शर्मा व वार्ड 32 से विकास उपाध्याय निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर, जिला पंचायत सदस्य व भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव चौधरी भी मौजूद रहे।