EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मॉल-बाजार खुलने के बाद मंदिर खोलने की मांग

  • 22-Jun-2020

मेरठ, शहर में माल, बाजार, व्यावसायिक कांप्लेक्स खुल गए हैं। लेकिन अभी एक भी मंदिर नहीं खुला है। सोमवार को वेस्ट एंड रोड स्थित शनि बाला जी धाम मंदिर के महंत महेंद्र दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी को सौंपा। महंत ने कहा कि मंदिरों में एक बार में पांच - पांच लोगों को प्रवेश दिए जाने को लेकर कोई समस्या नहीं है। मंदिरों में घंटे आदि स्थानों पर जहां-जहां स्पर्श करने की संभावना है कपड़े बांध दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम कर लिया गया है। शासन की गाइड लाइनों का मंदिरों में पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन का मंदिरों को नहीं खोलना समझ से परे है। शहर में आस्था के सबसे बडे केंद्र औघड़नाथ मंदिर में गोल घेरे आदि बना कर शारीरिक दूरी बनाए रखने के इंतजाम मंदिर समिति ने पांच जून कर लिए थे। मंदिर न खुलने से भक्तों में मायूसी है। शहर के बाहरी इलाकों में मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खुले हैं।