EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भाजपा नेत्री के मामले में दी दबिश

  • 08-Jul-2021

मेरठ। भाजपा नेत्री के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने न्यू मोहनपुरी स्थित आरोपी के आवास पर दबिश दी। हालांकि आरोपी हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई। पुलिस का कहना है कि महिला आयोग के निर्देश पर कार्रवाई के लिए गई थी। भाजपा नेत्री पिछले कई साल से मेरठ के न्यू मोहनपुरी निवासी अरूणी मित्तल के संपर्क में थीं। बताते चलें कि पिछले दिनों अरूणी मित्तल की मुरादाबाद में सगाई हो रही थी। इस दौरान मुरादाबाद में तहरीर देकर अरूणी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया। समारोह में भी काफी हंगामा हुआ। इसके बाद केस मेरठ ट्रांसफर कराया गया और वर्तमान में मेरठ सिविल लाइन थाने में विवेचना हो रही है। इसी मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को अरूणी के आवास पर दबिश दी। हालांकि अरूणी घर पर नहीं मिला। आरोपी पक्ष के वकील रामकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस वादी को अपने साथ दबिश में लेकर आई थी जो आपत्तिजनक है। अरूणी पक्ष की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका डाली हुई है। आरोपी के रसूख और ऊंची पहुंच के चलते मेरठ पुलिस द्वारा इस मामले में सुनवाई नहीं की जा रही है।