EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की हत्या

  • 16-Jul-2021

मुजफ्फरनगर, लोकसत्य मुजफ्फरनगर के जानसठ में अहरोड़ा गांव के पूर्व प्रधान मांगेराम की गुरुवार सुबह खेत पर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उनके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने अधजला शव कब्जे में ले लिया। हत्यारों की तलाश में आसपास कांबिंग की, लेकिन सुराग नहीं लगा। स्वजनों ने रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अहरोड़ा गांव के पूर्व प्रधान मांगेराम पुत्र बुधसिंह गुरुवार सुबह करीब छह बजे बाइक से खेत पर गए थे। घात लगाकर बैठे हमलावरों ने बाइक रोक कर उनके सीने व चेहरे पर दो गोली मार दी। मांगेराम को घसीटते पास के खेत की मेड़ पर ले गए और उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गए। मांगेराम के शरीर का काफी हिस्सा जल गया। उसी समय दौड़ लगाकर लौट रहे गांव के युवक ने मांगेराम के शव को जलता देख कपड़े से आग बुझाई। मांगेराम को पहचानने के बाद युवक ने गांव में इसकी जानकारी दी। सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शुरू की जांच सीओ शकील अहमद और इंस्पेक्टर डीके त्यागी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव व जानसठ चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना भी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक के पुत्र युद्धवीर सिंह ने गांव के ही नीशू व अंकुर पुत्रगण विजयपाल, विजयपाल पुत्र जबर सिंह और गोविंदा पुत्र अजयपाल को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है और मामले का राजफाश शीघ्र ही कर दिया।