नई दिल्ली। अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम से मंत्रियों के साथ “मूल्यांकन” बैठकें या “परामर्श” करना शुरू करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस तरह की बैठकों के दौरान प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और आगे की राह पर चर्चा होगी। पीएम उन मंत्रियों का भी भार कम करने की योजना बना रहे हैं, जो कई मंत्रालयों को संभाल रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम के साथ मीटिंग की है। इसके नतीजे क्या होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।