ग्रीन इंडिया
मेरठ। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में सरस्वती पूजन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने माँ शारदे को नमन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही महान राष्ट्रभक्त महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किये गये।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के टैगोर भवन में बसन्तोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विवि के प्रतिकुलाधिपति डाॅ़ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो़ पीके भारती, कुलसचिव डाॅ़ पीयूष पाण्डेय, परिसर निदेशक डाॅ़ प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। कुलपुरोहित आचार्य रामनिवास शास्त्री एवं सहआचार्य पं़ अश्विनी शर्मा ने विधिवत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसके बाद संस्थान की छात्राओं ने विद्या, बुद्धिदायिनी, माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। प्रतिकुलाधिपति डाॅ़ राजीव त्यागी ने कहा कि बसंत शिक्षा एवं देश दोनों के लिए ऐतिहासिक दिन है। जहां एक ओर विद्या, बुद्धि एवं संगीत की आराध्य देवी माँ सरस्वती का पूजन दिवस बसन्तपंचमी है, वहीं दूसरी और महान राष्ट्रभक्त एवं पराक्रमी हिन्दू राष्ट्ररक्षक, महाराजा सुहैलदेव राजाभर की 112वीं जयन्ती है, जिन्होंने हिन्दूविहीन भारत की बात करने वाले ‘गाजी’ को मौत के घाट उतार दिया था। वेंक्टेश्वरा समूह ऐसे महान हिन्द राष्ट्र रक्षक को शत्ा-शत्ा नमन करता है। कार्यक्रम में कुलसचिव डाॅ़ राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, विकास कौशिक, अरुण गोस्वामी, डाॅ़ ऐना ब्राउन, डाॅ़ संजय तिवारी, ब्रजपाल, दीपक कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।