नई दिल्ली।
कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यह खबर राहत प्रदान करने वाली है कि अगले माह बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन आ सकती है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रमुख संस्थानों में शुमार राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे की निदेशक डा. प्रिया अब्राहम ने कहा है कि बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन सितंबर या अक्टूबर तक उपलब्ध हो सकती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक ओटीटी चैनल के साथ साक्षात्कार में डा. प्रिया ने कहा, '02-18 साल के बच्चों व किशोरों के लिए कोवैक्सीन के दूसरे व तीसरे चरण का परीक्षण जारी है। उम्मीद है कि उसके परिणाम जल्द आ जाएंगे। इसके बाद उन्हें नियामकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे में सितंबर या इसके तुरंत बाद बच्चों व किशोरों के लिए कोविड वैक्सीन आ सकती है।'