EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सीजेडीएवी की श्रृक्षा मनवानी ने 99.2% अंक प्राप्त कर किया टाॅप

  • 05-Aug-2021

मेरठ। सीबीएसई द्वारा जारी 10 के 2020-21 के घोिषत िरजल्ट में शास्त्री नगर के सीजेडीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल 100 प्रतिशत िरजल्ट हासिल किया। 10 की छात्रा श्रृक्षा मनवानी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को टॉप िकया तथा शिवम पटेल ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अल्तमश खान ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं िरजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान प्रधानाचार्या डा अल्पना शर्मा ने छात्र-छात्राओं को िमठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।