मेरठ। कस्बा करनावल की चेयरपर्सन पति हाल ही में बहराइच जेल से छूटकर कस्बे में पहुंचे उधम सिंह के भाजपा में ज्वाइन होने की खबर पर शनिवार को उसके घर पर मीडिया कर्मियों और आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। जहां भाजपा के क्षेत्रीय विधायक जीतेंद्र सतवाई ने उन्हें भाजपा ज्वाइन कराने का प्रयास किया। हालांकि एेन वक्त पर उनका प्रोग्राम किसी कारणवश बदल गया और उधम सिंह भाजपा ज्वाइन नहीं कर पाए।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए जुर्म की दुनिया में नाम कमाने वाले उधम सिंह ने कहा कि वे पहले से ही भाजपाई हैं। उनकी पत्नी वर्तमान चेयर पर्सन पुष्पा देवी व माताजी पूर्व चेयरमैन सुमित्रा देवी खुद भाजपा ज्वाइन कर चुकी हैं। उधम सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जरायम की दुनिया छोड़कर कस्बे में ही रहकर लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है । उधम सिंह ने कहा कि वह कुख्यात नहीं थे ना उनके नाम से दुनिया कांपती थी, उन्हें तो केवल कुख्यात विरोधियों और मीडिया ने बनाया, वह तो महज परिवार की लड़ाई में संघर्ष करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे जिसमें मेरे पर झूठे लगभग 65 मुकदमे दर्ज कर किए गए।
उधम सिंह ने कहा कि अब उनमें से 50 मुकदमों में मैं बरी कर दिया गया बाकी छोटे-मोटे 15 मुकदमें बचे हुए जिन्हें शीघ्र ही उन्हें न्यायपालिका से उम्मीद है कि उनमें भी बरी कर दिया जाएगा। उन्हें यूपी सरकार और यहां के न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि मेरे साथ अन्याय नहीं होगा। उधम सिंह ने कहा कि जरायम की दुनिया छोड़कर लोगों की सेवा करने के लिए ही कस्बे में रहूंगा।