मेरठ।
रैपिड रेल के निर्माण कार्य के चलते शुक्रवार दोपहर से दिल्ली रोड पर रूट डावर्जन की व्यवस्था लागू की गई थी, जो पहले ही दिन धड़ाम हो गई। दिल्ली रोड से लेकर टीपीनगर और बागपत रोड पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। विपरीत दिशा में वाहन दौडऩे से स्थिति और खराब हो गई। हालांकि ट्रैफिक पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी थी। बावजूद इसके लोगों ने परेशानी झेली।
दिल्ली रोड पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से रूट डायवर्जन होना था, लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क पर ही खड़े वाहनों को हटाने में करीब एक घंटा लग गया। इसके चलते ही दोपहर एक बजे दिल्ली रोड को बैरियर लगाकर बंद किया गया। इसके बाद दिल्ली की ओर से आ रहे वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर में डायवर्ट किया गया। जैसे ही वाहन थाने के पास बागपत रोड पर पहुंचे तो जाम लगना शुरू हो गया।
मलियाना की ओर से आने वाले वाहनों के साथ ही फुटबाल चौराहे की ओर से भी ट्रैफिक चल रहा था, जिसके चलते टी-प्वाइंट पर तीनों ओर से वाहन एक-दूसरे के सामने आ गए। देखते ही देखते वाहनों की कतारें लग गई। एक-दूसरे से पहले निकलने की आपा-धापी में स्थिति और भी बुरी हो गई। दोपहर एक बजे से लेकर रात तक ही जाम का झाम नजर आया।
विपरीत दिशा में दौड़े वाहन
टीपीनगर में दिल्ली ओर से आने वालों को डायवर्ट किया जा रहा था, वहीं विपरित दिशा से भी खूब वाहन दौड़ रहे थे। इसके चलते ही दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टीपीनगर में विपरित दिशा से आ रहे वाहनों को किसी तरह होगा, जिसके बाद कुछ सुधार हुआ। हालांकि वाहनों के दबाव और अतिक्रमण के चलते जाम लगा रहा। पहले दिन पुलिसकर्मियों को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।