EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

श्रावण मास में शुभ होता है पौधारोपण

  • 03-Aug-2021

मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब की ओर से सावन के दूसरे सोमवार को मेरठ के सूरजकुंड स्थित मनोहर नाथ मंदिर में पौधारोपण किया गया। मंदिर परिसर में क्लब टीम ने परिजात, गुलमोहर, आंवला और गुड़हल के पौधे लगाए गए। क्लब के निदेशक आयुष और पीयूष गोयल ने बताया कि आज के परिपेक्ष्य में अधिक से अधिक प्राणवायु प्राप्त करने के लिए पौधारोपण करके प्रकृति संरक्षण आवश्यक है। परिजात की उत्पत्ति समुद्र मंथन श्रावण माह में ही किया गया था, समुंद्र मंथन से परिजात की उत्पत्ति हुई थी। जिसे कल्पवृक्ष भी कहा जाता है। पारिजात को छूने मात्र से सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसलिए इस मौसम में पौधारोपण करना शुभ माना गया है। इस दौरान महामंडलेश्वर नीलिमानंद महाराज ने बताया कि श्रावण माह भगवान शिव को विशेष प्रिय है। श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा एवं व्रत का विशेष पुण्य प्राप्त होता है। सिद्ध पीठ श्री योगपुरा महादेव मंदिर श्री योगपुरा महादेव मंदिर कस्बे से बड़ौत मार्ग को मिलाने वाले रास्ते पर स्थित है। आज इस मार्ग को योगपुरा मार्ग के नाम से जाना जाता है। प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केन्द्र है। मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालु जलाभिषेक कर मनौती मांगते है।