झांसी।
उत्तर प्रदेश के झांसी में होने जा रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेताओं ,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर उनके उम्मीदवारों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।
प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की रणनीति से जबरदस्त शिकस्त खाने के बाद समाजवादी पार्टी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहती । इसी कारण आज बड़ी संख्या में सपाई अपने वरिष्ठ नेताओं राज्यसभा सांसद डॉ़ चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे । एसएसपी से मुलाकात से पहले सपाइयों ने कार्यालय के बाहर धरना भी दिया और भाजपा तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसएसपी शिवहरि मीणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और बताया गया कि ब्लॉक प्रमुख चुनावों के मद्देनजर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का पुलिस द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है। बड़ागांव और मोठ ब्लॉक में जब उनके उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे उसके बाद ही उनके खिलाफ मुदकमें दर्ज कर लिये गये। एक प्रत्याशी को तो पुलिस ने थाने में ही बैठा लिया इतना ही नहीं पुलिस लगातार सपाइयों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने और समाजवादियों के खिलाफ लिखाये गये फर्जी मुकदमों की जांच कराने की मांग की। एसएसपी से मुलाकात के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों को बताया कि हम जिला प्रशासन को यह आगाह करने आये थे कि चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, चुनाव हमारा संवैधानिक अधिकारी है । अगर चुनाव में निष्पक्षता नहीं रहीं तो समाजवादी हर संघर्ष के लिए तैयार है, चुनाव होकर रहेगा और हम लडेंगे।