EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

दस साल का बालक नाले में गिरा

  • 20-Jul-2021

मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सोमवार की एक कालोनी के बाहर खेलते वक्‍त एक दस का साल बालक नाले में गिर गया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्‍चा जिस वक्‍त नाले में गिरा, वहां पर लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्‍चा आगे बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी बच्‍चे की तलाश में जुट गई। बच्‍चे को तलाशने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। समाचार लिखने तक कार्य जारी था। अफसर भी मौके पर पहुंचे घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और अपर नगर आयुक्त भी कोतवाली मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान जारी है। लेकिन पांच घंटे बीत जाने के बाद भी बच्‍चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं हादसे के बाद बच्‍चे के स्‍वजन का रो रोकर बुरा हाल है। मेरठ में रविवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के सभी नाले उफान पर हैं। यह नाला आेडियन का नाला कहलाता है। यह भी लगातार पानी बरसने के कारण उफान हैं। जरा सी बरसात होते ही नाला उफान पर आ जाता है। पुलिस और जेसीबी मशीन लगातार बच्‍चे की खोज कर रही है। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद हैं और प्रयास जारी है।