मेरठ। मेरठ में आंशिक लाकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग इंटरनेट मीडिया पर अपना समय व्यतीत कर रहे है। ऐसे में फेसबुक व अन्य इंटरनेट मीडिया साइट्स पर हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह सक्रिय है। कई लोग अभी तक इस गिरोह के शिकार भी हो चुके है। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरुखेड़ा निवासी व्यापारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले उसे फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। दोनों की फेसबुक मैसेंजर पर बातें शुरु हो गई। इसी बीच युवती ने अपना नंबर व्यापारी को दे दिया। आरोप है कि दो दिन पहले देर रात युवती ने वाट्सएप वीडियो काल कर व्यापारी की अश्लील वीडियो रिकार्ड कर ली। उसके बाद व्यापारी से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे गए। शर्म की वजह से व्यापारी दो दिनों तक तनाव में रहा। एक मित्र की सहायता से उसने साइबर सेल में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। साइबर सेल प्रभारी का कहना है कि यह गिरोह पहले युवती से फ्रेंड रिक्वेस्ट भिजवाते है। उसके बाद वीडियो काल कर अश्लीलता की जाती है।
उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये वसूले जाते है। पीड़ति द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों की जांच कराई जा रही है।