EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण बढ़ा

  • 15-May-2021

कोरोना संक्रमण के मामलों में लख्ानऊ से आगे मेरठ मेरठ। कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटे में मेरठ ने लखनऊ (856) को भी पीछे छोड़ दिया है। 12 मई की सुबह छह बजे से पिछले 24 घंटे में मेरठ में 1070 नए मरीज मिले। 15 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में ये सर्वाधिक संख्या है। मेरठ मंडल के दूसरे जिलों के हालात भी अच्छे नहीं हैं। मेरठ में जांच कम होने के बाद भी केस अधिक सामने आ रहे हैं। मई महीने में ही अब तक 16 हजार नए मरीज आ चुके हैं। ये हाल भी तब है जबकि कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। होम आइसोलेशन के मामले बढ़ने के साथ ये संख्या बढ़ी है। बहुत से लोग खांसी-बुखार के कई-कई दिन तक भी जांच नहीं करा रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण फैलता जा रहा है। अगर ये चेन नहीं टूटी तो कर्फ्यू खुलने के बाद हालात और भी भयावह हो जाएंगे। पिछले 12 दिनों की बात करें तो जिले में 81326 लोगों के टेस्ट किए गए। इनमें से 15578 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच वाले मरीजों में 20 फीसदी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जोकि अच्छे हालात नहीं हैं। डॉक्टर बताते हैं कि होम आइसोलेशन में लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। मरीज के पास खाना आदि लेकर जाएं तो डबल मास्क लगाकर जाएं। मरीज को भी कहें कि वो भी मास्क लगाकर रखे। जहां मरीज हो वहां पर अधिक देर तक न रुकें। कोरोना जांच के मामलों में अधिकतर अब होम आइसोलेट मरीजों के चेन के मरीज आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है। अगर इसमें सावधानी नहीं बरती जाती है तो केस और बढ़ेंगे। शहर में तो जांच हो रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी बहुत कम जांच करा रहे हैं। ये भी तब है जबकि गांवों में मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।