EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शिवालयों में जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

  • 07-Aug-2021

सावन मास की शिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजा बाबा भोलेनाथ का जयकारा मेरठ। सावन मास की शिवरात्रि पर शुक्रवार को अल सुबह से ही शिवालयों में भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। त्रयोदशी का जल सुबह पांच बजे से चढ़ना आरंभ हो गया। मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव, सहारनपुर के प्रमुख मंदिर व अन्‍य जिलों के शिवालयों में बाबा भोले के जयकारे गूंजे। शिवभक्‍तों ने श्रद्धा व अर्चना के साथ बाबा भोले का जलाभिषेक किया। वहीं मेरठ के बड़ा महादेव मंदिर व रामराज के समीप महाभारत कालीन सिद्धपीठ मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। मेरठ श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर मेरठ समेत मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर व बागपत में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। पूर्जा अर्चना के साथ हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठा। यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। श्रद्धालुओं ने पूरी आस्‍था के साथ कोरोना के गाइडलाइन का ध्‍यान रखते हुए लाइनों खडे रहे और बारी- बारी से जलाभिषेक कर बोले की स्‍तुति की। सहारनपुर में श्रावण मास की शिवरात्रि को मंदिरों में सुबह सवेरे से ही पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक शुरू हो गया था हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया कई मंदिरों में हिंदू संगठनों द्वारा गंगाजल के टैंकर श्रद्धालुओं के लिए मंगाए गए थे। शुक्रवार की सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था प्राचीन सिद्ध पीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर मैं मंदिर कमेटी द्वारा जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। सुबह 3.30 बजे पूजा-अर्चना व आरती के बाद 4 बजे से यहां जलाभिषेक शुरू हुआ भोले बाबा के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल के तीन टैंकर नगर निगम बजरंग दल राष्ट्रीय हिंदू महासभा के द्वारा की गई जिससे भक्तों ने गंगाजल लेकर भगवान भोले का अभिषेक किया। बागपत में परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। शुक्रवार को शिवरात्रि पर सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की। उधर एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मंदिर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है। मंदिर परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिस अधिकारी प्रत्येक श्रद्धालुओं पर नजर रही। मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी तैनात रहे। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भ्रमण कर रहे हैं।