मेरठ, सरकारी राशन डीलर द्वारा राशन न देने व फर्जी शपथ पत्र लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। उन्होंने राशन विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को डीएम के नाम ज्ञापन दिया। ग्राम भमोरी तहसील सरधना के ग्रामीणों का कहना था कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की विक्रेता कमलेश ने हमारे ही गांव के करीब 33 शपथ पत्र फर्जी दाखिल करके प्रशासन के साथ धोखा किया है। जब इन महिलाओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने किसी प्रकार का कोई इस बाबत शपथ पत्र नहीं दिया है। डीलर ने अपनी ओर से ही फर्जी शपथ पत्र लगा दिया लगा दिए हैं। जिनके फर्जी शपथपत्र लगाए गए हैं, ग्रामीणों ने उनमें से कुछ के नाम भी दिए हैं। इनमें सविता, रजनी, शारदा, कमलेश, फूल सिंह, बृजेश, अंजू, गीता, रीना विनीता आदि राशन कार्ड धारकों के फर्जी शपथ पत्र लगा दिए गए हैं। गांव के करीब तीन सौ परिवार कार्ड धारकों ने कमलेश से राशन लेने से साफ मना कर दिया है। क्योंकि ग्राम भामोरी के तीन सौ परिवार पूरी तरह से नाराज हैं। उनका यह भी आरोप था कि राशन डीलर द्वारा कालाबाजारी करके लोगों को परेशान कर दिया है। उनका यह भी कहना था कि यह महिला फर्जी पर्ची दे देती है। और राशन नहीं देती है। ग्रामीणों ने दुकान विक्रेता कमलेश के खिलाफ फर्जी शपथपत्र दाखिल करने पर डीएम से कार्रवाई की मांग की है।