EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

राजनीति के पर्यटक हैं विपक्षी दल: नड्डा

  • 17-Jul-2021

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा है कि विपक्षी दल सत्ता में सेवा के लिए नहीं आते बल्कि वे राजनीति के पर्यटक हैं जो राजनीति को भी पर्यटन की तरह ही देखते हैं। शुक्रवार को नड्डा ने भाजपा की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई की कार्य समिति की बैठक को आभासी माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के जाल में जकड़ा हुआ था। जातिवाद, भाई-भतीजावाद, अत्याचार और अनाचार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया था लेकिन पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य ’ के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालिया संपन्न जिला परिषद् और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा को भव्य जीत मिली। जिला परिषद् के चुनाव में भाजपा को 75 में से 67 सीटें मिली जबकि ब्लॉक प्रमुखों की 825 सीट में से 648 सीटों पर शानदार विजय हासिल हुई। इस चुनाव में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें घर बैठने का संदेश दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के सामने पूरी दुनिया ने एक तरह से घुटने टेक दिए जबकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने समय पर साहसिक निर्णय लेते हुए 130 करोड़ देशवासियों की रक्षा की। उन्होंने न केवल देशवासियों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाया बल्कि देश के अर्थचक्र को भी गतिशील किया। कोरोना की शुरुआत में जहां देश में केवल एक ही जांच लैब हुआ करती थी, वहीं आज देश में 2500 लैब हैं। पहले हमारी जांच क्षमता केवल 1500 प्रतिदिन की थी, वहीं आज 25 लाख प्रतिदिन की है। आइसोलेशन बेड्स, आईसीयू बेड्स और ऑक्सीजन बेड्स की कहीं कोई कमी नहीं है।