मेरठ।
मेरठ में आवास विकास परिषद के अंतर्गत निर्माण किए गए शास्त्रीनगर आरटीओ पुल का लोकार्पण सोमवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल व दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने फीता काटकर क्षेत्रीय लोगों को बधाई दी।
शास्त्रीनगर व हापुड रोड के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए इस पुल को 2017 में शासन से स्वीकृति मिली थी। जिसकी लागत 1.30 करोड़ है। इस पुल की लंबाई 60 मीटर व चौडाई 7.5 मीटर है।
कोविड के चलते हुआ विलंब
आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार,अधिशासी अभियंता एमबी कौशिक व सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरटीओ पुल का निर्माण कार्य 2019 में ही पूर्ण करा लिया गया था। लेकिन कोविड के चलते दो साल तक लोकार्पण नहीं हो सका।
यातायात बढ़ने पर किया गया डबल लेन
शास्त्रीनगर व हापुड रोड को कनेक्ट करने वाला आरटीओ पुल पहले छोटा और सिंगल लेन का था। ट्रैफिक बढने के साथ साथ आए दिन जाम लगने लगा जिसके बाद आवास विकास परिषद ने आवश्यकता को देखते हुए पुल को डबल लेन निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया था।