EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

किसान-मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं जयंत चौधरी

  • 28-Dec-2019

मेरठ, ग्रीन इंडिया रालोद के कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का जन्मदिन केक काटकर व कम्बल बांटकर मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष चौ. यशवीर सिंह ने कहा कि जयंत चौधरी गरीब, किसान व मजदूरों की लड़ाई लड़ते आये हैं। नौजवानों में जो जहर घोलने का काम हिन्दू मुस्लिम के नाम पर मौजूदा सरकार कर रही है और संविधान को बदलने का काम कर रही है, इस लड़ाई में हमें जयंत चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा, तभी इस सरकार के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रालोद के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार सांगवान, विनय मल्लाहपुर, युवा रालोद नेता संजय चौधरी, नरेंद्र खजूरी, मुकेश जैन, राममेहर गुर्जर, ऐनुद्दीन शाह, सौहराब गयास, ब्रह्मपाल तोमर, विक्रांत, गौरव, कमलजीत गुर्जर, वरुण, रतन सिंह, अनीश, मोजुद्दीन, फुरकान, रघुवंश आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि आज हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी पार्टी के संगठन को मजबूत करें। प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर्नल ब्रहमपाल तोमर ने कहा कि जयंत चौधरी किसानों और मजदूरों के नेता हैं। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम मेहर गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक सेकुलर पार्टी है, इसमे किसी भी प्रकार की जाति भेद भाव के लिए जगह नहीं है। इस अवसर पर राहुल देव प्रमुख को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बधाई दी।