पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के उन्हें प्रधानमंत्री का मैटेरियल बताये जाने पर आज कहा कि उनकी न तो ऐसी कोई आकांक्षा है और न ही कोई इच्छा, वह सेवक हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कुशवाहा द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री मैटेरियल बताये जान पर कहा, “वे हमारी पार्टी के साथी हैं, वे कुछ भी बोल देते हैं लेकिन हमारे बारे में ये सब बोलने की कोई जरूरत नहीं है। हम तो सेवक हैं जनता की सेवा कर रहे हैं। ऐसी मेरी कोई न तो आकांक्षा है और न ही कोई इच्छा है।”
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चैटाला से दिल्ली में हुई मुलाकात को लेकर कहा कि चौटाला के प्रति उनके मन में आज से नहीं बल्कि एक जमाने से सम्मान का भाव रहा है। हम सभी लोग एक जमाने में एक ही दल में रहे हैं, बाद में सभी अलग-अलग दलों में चले गये लेकिन रिश्ता अभी भी बना हुआ है।
कुमार ने चैटाला से मुलाकात को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नाराजगी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसको लेकर किसी को भी कोई नाराजगी नहीं है। कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। हमलोगों की समाजवादी पृष्ठभूमि है।