EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मोदी ने किया दलितों का उत्थान: जेपी नड्डा

  • 05-Aug-2021

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि आजादी के बाद देश में दलितों के उत्थान के लिए दलित नेताओं से ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। नड्डा ने यहां केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में शामिल दलित समुदायों से आने वाले 12 मंत्रियों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “आजादी के पश्चात बहुत किस्म से, बहुत से शब्दों में बहुत नेता हुए। कोई दलित नेता के नाम से जाना गया, कोई आदिवासी नेता के नाम से, कोई किसान नेता के नाम से जाना गया और कोई पिछड़े वर्ग के नेता के नाम से जाना गया। सभी लोगों ने अपनी छवि को उस नाम के साथ जोड़ते हुए जीवन में नेतृत्व किया। लेकिन किसान नेता कहलाने वाले से ज्यादा काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया। दलित नेता के रूप में जाने गए नेताओं से भी ज्यादा काम दलित वर्ग के लिए श्री मोदी ने किया।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “हमें बड़ी खुशी है कि हमारे कार्यकर्ता आज देश के राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रहे हैं। हमें बड़ी खुशी है कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले चार लोग आज राज्यपाल पद को सुशोभित कर रहे हैं।