EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

स्वाइन फ्लू के दो और केस सामने आने पर मची अफरा-तफरी

  • 05-Mar-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। स्वाइन फ्लू का वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को दो और केस सामने आने से विभाग में अफरातफरी रही। आनन-फानन दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दवाएं चालू कराई गईं। वहीं सीएम ने मेरठ में स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आने के बाद सीएमओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। सीएमओ की रिपोर्ट पर सीएम ने सख्त हिदायत दी कि वहां बचाव के जरूरी उपाय किए जाएं। किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को स्क्रीनिंग के बाद लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 31 संदिग्ध मरीजों की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच कराई गई। इनमें दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें जागृति विहार से 11 साल का किशोर और पल्लवपुरम फेज-एक से 23 वर्षीय युवक शामिल हैं। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद फौरन सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इन मरीजों के घर डॉक्टरों की टीम भेजी। दोनों मरीजों की स्वाइन फ्लू की दवाएं चालू कर दी गई हैं। स्वजनों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, शेष 29 मरीजों को भी उचित इलाज के लिए परामर्श दिया गया है। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य में सुधार के बाद 11 पीएसी जवानों को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। अब मेडिकल कॉलेज में नौ जवान भर्ती हैं। छठी वाहिनी पीएसी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर जानकारी जुटाई। जवान से लेकर कुक तक को दवाएं दी गईं। उधर, स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ते देख मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में सर्दी-जुकाम के मरीजों की अलग ओपीडी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सर्दी-जुकाम के मरीजों की अलग ओपीडी शुरू कर दी है। पीएल शर्मा जिला अस्पताल में अभी यह व्यवस्था नहीं की गई है। इस समय एक ही बात पर विशेष जोर देना है। ऐसा खानपान रखना है जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी रहे। इसके लिए प्रतिदिन दो से तीन आंवला का सेवन करें। आंवला कच्चा, मुरब्बा या अचार के रूप में ले सकते हैं।